कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने के बाद दिल्ली लौटने पर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वापस आना ‘गैस चैंबर’ में प्रवेश करने जैसा था। बता दें कि प्रियंका गांधी वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
उन्होंने स्वच्छ हवा के लिए एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है।
Published: undefined
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "वायनाड से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। धुंध की चादर आकाश से देखने पर और भी हैरान कर देने वाली लगती है।" उनके अनुसार, वायनाड में हवा साफ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 35 है।
प्रियंका गांधी ने कहा, "दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें मिलकर स्वच्छ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए। यह किसी एक पार्टी की बात नहीं है, यह सभी के लिए एक गंभीर मुद्दा है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना ऐसी हवा में व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा।"
Published: undefined
गौलतलब है कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। गुरुवार सुबह राजधानी धुंध की चादर में लिपट नजर आई। सुबह-सुबह राजधानी में धुंध की परत देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI गिरकर 432 पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह 418 था। गुरुवार सुबह चारों तरफ धुंध छाने की वजह से दफ्तर के लिए निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर गाड़ियां रेगंती हुई नजर आईं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined