हालात

दिल्ली में जहरीली हवा! प्रदूषण के कारण सांस लेने में हो रही परेशानी, लोगों ने कहा- और खराब होगी स्थिति

दिल्ली निवासी एक महिला ने बताया कि वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है, लगातार धूल-मिट्टी उड़ रही है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लोगों को खांसी-जुकाम हो रहा है। बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाकर चलना पड़ रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। घरों के बाहर लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मंगलवार को बात करते हुए लोगों ने अपनी तकलीफ जाहिर की।

राहगीर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निजात पाने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पेड़-पौधे लगाने चाहिए। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा उपयोग करना चाहिए। रोड पर निकलने के बाद सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ती है। घर में थोड़ी राहत रहती है।

एक अन्य राहगीर सूरज कुमार ने बताया कि अभी प्रदूषण सिर्फ 50 प्रतिशत देखने को मिल रही है, लेकिन दीपावली के बाद इसमें और इजाफा होगा। अभी ही सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर अच्छे से काम करना चाहिए।

Published: undefined

दिल्ली निवासी एक महिला ने बताया कि वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है, लगातार धूल-मिट्टी उड़ रही है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लोगों को खांसी-जुकाम हो रहा है। बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाकर चलना पड़ रहा है।

बता दें कि सर्दियों के आते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी अधिक होने लगता है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 317 अंक दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है।

Published: undefined

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 अंक पर बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग स्थानों की बात करें तो शहर फरीदाबाद में 156, गुरुग्राम में 221, गाजियाबाद में 263, ग्रेटर नोएडा में 276 और नोएडा में 246 अंक दर्ज किया गया।

चिंताजनक बात यह है कि राजधानी दिल्ली के अधिकांश और ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी मानी जाती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया