हजारों करोड़ का घोटाला कर देश से भागा नीरव मोदी लंदन में है और यूके में राजनीतिक शरण पाना चाहता है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि नीरव मोदी यूके है और ब्रिटिश अफसरों को यह समझाने की कोशिश करते हुए राजनीतिक शरण लेना चाहता है कि उसे राजनीतिक रूप से सताया जा रहा है।
रिपोर्ट में भारतीय और ब्रिटिश अफसरों के हवाले से ये दावे किये गये हैं। नीरव और उसका मामा मेहुल चौकसी करीब 22 हजार करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। जालसाजी उजागर होने के बाद से ही नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक चौकसी देश से बाहर हैं।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि नीरव मोदी बहुत सक्रियता से राजनीतिक शरण की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने किसी भी मामले में कोई जानकारी नहीं दी है और न ही इस मामले में नीरव मोदी ने भी कोई बयान जारी किया है।
Published: undefined
भारतीय विदेश मंत्रालय ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि भारत सरकार खुद उसका इंतजार कर रही है। भारत में कई एजेंसियां उसका प्रत्यर्णण कराने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है।
Published: undefined
गौरतलब है कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पिछले महीने ही 25 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। इसमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, पीएनबी की पूर्व प्रमुख उषा अनंतसुब्रह्मणियन, पीएनबी के दो डायरेक्टर और नीरव की तीन कंपनियां शामिल हैं। जबकि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है।
भारत सरकार लंदन में रह रहे विजय माल्या का भी प्रत्यर्पण कराना चाहती है, लेकिन उसे अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। माल्या पिछले साल मार्च में लंदन भाग गए थे। उन पर भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined