हालात

कोरोना को लेकर बिगड़े हालात की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, राज्यों के साथ आज करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव पर राज्यों के साथ आज चर्चा करेंगे। हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लगा है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर किए जा रहे उपायों आदि पर राज्यों के साथ आज समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होंगे। बैठक डिजिटल माध्यम से की जाएगी। माना जा रहा है कि बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

Published: undefined

माना जा रहा है कि बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगे। हालांकि इससे पहले हुई कुछेक बैठकों में इन दोनों ने हिस्सा नहीं लिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined