हालात

4 साल में 52 देश घूम आए पीएम मोदी, 1491 दिन ऑफिस में गुजारे और 477 दिन यात्रा में

एशिया टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय से हर तीसरे दिन बाहर रहे हैं। देश के भीतर उनकी यात्राओं का एक निश्चित तौर-तरीका है। किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव के पहले उस राज्य में उनकी यात्राएं बढ़ जाती हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 4 साल में 52 देश घूम आए पीएम मोदी

एशिया टाइम्स के अरित्री दास और विशाखा सक्सेना ने प्रधानमंत्री की यात्राओं पर काफी जानकारी संकलित की है जिसमें कई दिलचस्प विवरण हैं। प्रेस सूचना विभाग (पीआईबी) द्वारा दी गई जानकारी, पीएम मोदी के वेबसाइट और क्षेत्रीय मीडिया को आधार बनाकर तैयार की गई एशिया टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय से हर तीसरे दिन बाहर रहे हैं।

रिपोर्ट कहती है कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यालय में 1491 दिन और 477 दिन यात्रा में गुजारे हैं।

रिपोर्ट कहती है:

  • पीएम मोदी ने एक साल तीन महीने यात्रा में गुजारे
  • 313 दिन घरेलू यात्रा में गुजारे
  • 52 देशों की यात्रा में 164 दिन गुजारे
  • भारत के पीएम ने चीन की 6 बार यात्रा की
  • पीएम मोदी ने अमेरिका और जर्मनी की 5-5 बार यात्रा की
  • उनके चार्ट्ड फ्लाइट का खर्च 370 करोड़ रुपए आया
  • देश के भीतर उन्होंने सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की यात्रा में गुजारा

Published: undefined

रिपोर्ट कहती है कि देश के भीतर उनकी यात्राओं का एक निश्चित तौर-तरीका है। किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव के पहले उस राज्य में उनकी यात्राएं बढ़ जाती हैं।

इससे उनकी पार्टी को मिला-जुला फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों के पहले तीन महीने में 14 बार बिहार गए, लेकिन बीजेपी वहां बुरी तरह चुनाव हार गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined