हालात

पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह लड़ाई इस संविधान की है। बीजेपी और आरएसएस इस पर आक्रमण कर रहे हैं। आंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू के संविधान को कोई भी शक्ति फाड़ कर फेंक नहीं सकती। यह जनता का संविधान है।

राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे
राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों को लखपति बनाएंगे फोटोः @INCIndia

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रयागराज में एक चुनावी सभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। प्रयागराज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में जिले के यमुनापार करछना के मुंगारी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है। हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं। सभी गरीबों की लिस्ट बनेगी।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते में टकाटक-टकाटक साल के एक लाख रुपये, महीने के 8500 रुपये हम डालेंगे। हिंदुस्तान के किसानों को अनाज, आलू, गन्ना, कपास के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसी) की कानूनी गारंटी हम देने जा रहे हैं। हम उनका कर्ज माफ करेंगे।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह लड़ाई इस संविधान की है। बीजेपी और आरएसएस इस पर आक्रमण कर रहे हैं। आंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू के संविधान को कोई भी शक्ति फाड़ कर फेंक नहीं सकती। यह जनता का संविधान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बेरोजगार युवकों को साल में एक लाख रुपये देने जा रहे हैं। अग्निवीर योजना को हम कूड़ेदान में फेंकेंगे। मजदूरों को मनरेगा में 400 रुपये और आशा कार्यकर्ताओं को दोगुनी आमदनी देने जा रहे हैं।’’

Published: undefined

इस सभा को समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। जिस तरह संविधान मंथन हुआ था, एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान खत्म करना चाहते हैं और एक तरफ हम लोग हैं जो संविधान बचाना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। दस साल की सरकार में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। किसानों की आवाज दबाने के लिए क्या-क्या नहीं किया।’’

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी वाले हमारी जान और संविधान के पीछे पड़े हैं। ये वैक्सीन लगाकर हमारी जान के पीछे पड़े हैं। इन बीजेपी वालों ने सभी प्रश्नपत्र लीक करा दिए और सभी प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द करा दीं। इन्होंने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया। हम आपको सम्मानजनक नौकरी का भरोसा दिलाते हैं।’’ अखिलेश ने कहा, ‘‘गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर व्यवस्था हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। पहले नौजवान जैसे पक्की वर्दी पहनता था, वैसी पक्की नौकरी फौज में दिलाने का काम विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ करेगा।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined