कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार को दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि विपक्ष पर ‘हुड़दंग’ मचाने का आरोप लगाने वाले पीएम मोदी उद्योगपति गौतम अडानी समूह का साथ देकर देश की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अडानी समूह से जुड़ी ‘वित्तीय अनियमितताओं’ का मामला गंभीर है और विपक्ष देश बचाने के लिए यह विषय उठाना चाहता है।
Published: undefined
खड़गे ने कहा, ‘‘आज हमने संसद (राज्यसभा) में नियम 267 के तहत अडानी का मुद्दा उठाया था। अडानी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वत और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं, उसके बारे में हम इस मुद्दे को सदन के समक्ष रखना चाहते थे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले पर चर्चा नहीं कराई और कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
Published: undefined
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां अडानी समूह को ठेके मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले पर सदन में चर्चा हो। जिस चीज़ से देश का नुकसान हो रहा है, जिसके चलते दुनिया का भरोसा हम से उठ सकता हो, उस वक्त ये चीजें सदन में लाना जरूरी है। देश को बचाने के लिए हमने ये मुद्दा उठाया था।’’
Published: undefined
खड़गे ने दावा किया, ‘‘मोदी जी आज "हुड़दंग" मचाने की बात कह रहे थे...लेकिन मोदी जी खुद ही जब जून 2015 में बांग्लादेश गए थे, वहां पर अडानी समूह को बिजली परियोजना का ठेका मिला। मलेशिया, इजराइल, सिंगापुर, श्रीलंका, नेपाल, तंजानिया, वियतनाम, यूनान, आदि में जहां-जहां मोदी जी गए, अडानी समूह को ठेके मिले। केन्या ने तो जनता के दबाव में ठेका रद्द कर दिया।’’
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अडानी को बचाकर देश की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम ये चाहते हैं कि एक जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) का गठन हो, जिसमें उनकी (सत्तापक्ष की) पार्टी के लोग तो ज़्यादा ही होंगे। गठित करो, सच्चाई बाहर आने दो।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined