देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार कर खुद ही फंस गए हैं। बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फिटनेस चैलेंज को लेकर पीएम मोदी पर ट्वीट कर हमला बोला है। सरकार की ओर से शुरु किए गए फिटनेस चैलेंज को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, “विराट कोहली द्वारा दिए गए फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करने से हम बिल्कुल खिलाफ नहीं हैं। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप युवाओं को रोजगार देने, किसानों को कर्जमाफी देने, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा रोकने का वादा करने का मेरा चैंलेज स्वीकार करें। क्या आप मेरा चैलेंज स्वीकार करेंगे सर?”
Published: 24 May 2018, 12:08 PM IST
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने विराट कोहली, ऋतिक रोशन और सायना नेहवाल को चैलेंज दिया था।
जिसके बाद विराट कोहली ने चुनौती को स्वीकार करते हुए पुश-अप्स मारे और उन्होंने फिटनेस चैलेंज को आगे बढ़ाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी, अनुष्का शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दिया था। उन्होंने लिखा था, “मैं राठौर सर का दिया फिटनेस चैलेंज स्वीकार करता हूं। अब मैं ये चैलेंज अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और धोनी भाई को देता हूं।”
Published: 24 May 2018, 12:08 PM IST
विराट कोहली के चुनौती के बाद सबसे पहले पीएम मोदी का ट्वीट आया और उन्होंने कहा कि मैंने विराट का चुनौती को स्वीकार कर लिया है।
Published: 24 May 2018, 12:08 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 May 2018, 12:08 PM IST