हालात

भोपाल हादसे पर पीएम, सीएम कमलनाथ ने जताया दुख, विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 12 की मौत, दर्दनाक वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। विसर्जन के दौरान कई लोग नाव में सवार थे, तभी नाव पलट गई और कई लोग डूब गए। इस हादसे में गणपति विसर्जन के लिए गए 12 लोगों की मौत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को गणपति विसर्जन के दौरान एक नाव के पलट जाने से 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह दुर्घटना राज्य पुलिस मुख्यालय और राज्य आपदा बचाव दल (एसडीआरएफ) के पास निचली झील के खाटलापुरा घाट पर सुबह करीब 4.30 बजे हुई।

Published: 13 Sep 2019, 3:35 PM IST

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नाव पर 19 लोग सवार थे। 5 लोगों को बचा लिया गया था और 3 लोग अभी भी लापता हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब भगवान गणेश की एक भारी मूर्ति बीच पानी में नाव में झुक गई, जिससे नाव पलट गई।

Published: 13 Sep 2019, 3:35 PM IST

चश्मदीदों के अनुसार, दो नाव आपस में जुड़े थे, जिस पर 23 लोग सवार थे। सभी लोग 27-28 साल के युवक थे। किसी ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी। जैसे ही एक नाव पलटने लगी, उस पर सवार लोगों ने दूसरे नाव पर कूदने की कोशिश की, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। मारे गए लोग पिपलानी, भेल टाउनशिप के निवासी थे। नगर निगम ने कहा कि गोताखोरों के जरिए बचाव अभियान जारी है।

Published: 13 Sep 2019, 3:35 PM IST

भारी बारिश में भी एसडीआरएफ की टीमें, गोताखोर और पुलिस दल तलाश जारी रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

Published: 13 Sep 2019, 3:35 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Sep 2019, 3:35 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया