हालात

केदारनाथ गर्भगृह से बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष की फोटो वायरल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के अनुसार केदारनाथ धाम के गर्भगृह में किसी भी प्रकार की फोटो खींचना प्रबंधित है। उसके बाद भी खुलेआम गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ी फोटो को वायरल किया जा रहा है। जो सरासर केदारनाथ की परंपराओं के विपरीत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में फोटो खींचना वर्जित है। लेकिन इन दिनों बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मंदिर के गर्भगृह में निरीक्षण करने की एक फोटो वायरल हो रही है। जिस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है।

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

कांग्रेस के अनुसार केदारनाथ धाम के गर्भगृह में किसी भी प्रकार की फोटो खींचना प्रबंधित है। वहीं बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा स्वयं को मंदिर व परंपराओं से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हुए खुलेआम गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ी फोटो को वायरल किया जा रहा है। जो सरासर केदारनाथ की परंपराओं के विपरीत है।

Published: undefined

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में स्थित बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट 27 अक्टूबर सुबह 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भैया दूज के अवसर पर मंत्रोच्चारण और बाबा केदार के जयकारों के बीच मंदिर के कपाट बंद किए गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined