हरियाणा के भिवानी में जली हुई बोलेरो कार से जिन दो मुस्लिम युवकों के कंकाल मिले थे, उस मामले को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ओवैसी ने कहा, "नासीर और जुनैद के अपहरण और हत्या की एफआईआर में जिन 6 लोगों के नाम हैं, उनमें एक आरोपी की तस्वीर गृहमंत्री अमित शाह के साथ है। यह तस्वीर दो साल पुरानी है, जिसमें वे उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। हरियाणा सरकार इस ग्रुप (बजरंग दल) को प्रोटेक्शन देती है, पुलिस इनसे डरती है।"
Published: undefined
इससे पहले शुक्रवार को भी ओवैसी ने इन दोनों युवकों की हत्या को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी आरोपियों की रक्षा कर रही है और हरियाणा सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं जुनैद और नसीर की हत्याओं की निंदा करता हूं। यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा है। ओवैसी ने कहा कि देश में एक संगठत के लोगों में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत व्याप्त है। मैं बीजेपी सरकार और पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या नहीं?
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सक्रिय रूप से ऐसे कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रही है जो ‘गौ-रक्षक’ की आड़ में लोगों की हत्या कर रहे हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं। उन्हें ऐसे लोगों को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए।
Published: undefined
हरियाणा के भिवानी में बोलेरो कार से राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले दो युवकों के जले हुए शव मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) के रूप में हुई थी। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे। इस मामले में मोनू को आरोपी बताया गया है। मोनू बजरंग दल का मंडल अध्यक्ष है। मोनू को पुलिस तलाश रही है। मामले में बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है।
Published: undefined
मृतक जुनेद के भाई इस्माइल ने कहा कि एक अपराधी को पकड़ा गया है, पुलिस को हम धन्यवाद करते हैं। पुलिस ने अब तक अच्छा काम किया है, आगे भी उम्मीद है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसे हम हिन्दू-मुस्लिम से भी नहीं जोड़ना चाहते। ये एक जघन्य अपराध है। हम इंसाफ चाहते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined