हालात

हर बार की तरह चुनाव खत्म होते ही बढ़ने लगे पेट्रोल-डीजल के दाम, लगातार तीसरे दिन बढ़े 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

चुनाव खत्म होने के बाद देश की जनता को महंगाई का झटका लगना जारी है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को फिर तेल के दाम बढ़ा दिए। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

Published: 25 May 2019, 11:41 AM IST

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.53 रुपये, 73.6 रुपये, 77.14 रुपये और 74.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 66.57 रुपये, 68.33 रुपये, 69.75 रुपये और 70.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

Published: 25 May 2019, 11:41 AM IST

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ थे। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। शुक्रवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.39 रुपये, 73.46 रुपये, 77 रुपये और 74.10 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए थे। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 66.45 रुपये, 68.21 रुपये, 69.63 रुपये और 70.24 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।

Published: 25 May 2019, 11:41 AM IST

तीन दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 36 पैसे, जबकि चेन्नई में 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम तीन दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 37 पैसे जबकि और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं।

ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या चुनाव खत्म होने का इंतजार था। क्योंकि चुनाव खत्म होने के बाद लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसा पहली बार नही हुआ जब चुनाव हो रहे हो तेल की कीमत स्थिर थे और चुनाव खत्म होते ही तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई हो।

इससे पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी किया था। जब चुनाव हो रहे थे 18 अक्टूबर से पेट्रोल की कीमत लगातार घटती रही या फिर स्थिर रही। लेकिन 11 दिसंबर को नतीजे आने के बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।

ऐसा ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी देखने को मिला था। जब विधानसभा चुनाव से 19 दिन पहले तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन जैसे ही चुनाव की प्रकिया खत्म हुई तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, क्या चुनाव खत्म होने का था इंतजार? पढ़िए क्या कहते हैं आंकड़े

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 25 May 2019, 11:41 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 May 2019, 11:41 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया