हालात

महंगाई की मार जारी, पेट्रोल से डीजल और निकला आगे, 80 रुपये के पार, जानें अपके शहर में क्या है तेल का भाव

देश में 19 दिन में पेट्रोल के दाम 8.66 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि डीजल के दाम 10.62 रुपये बढ़ चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल सस्ता होने के बावजूद भारत में लोगों राहत नहीं दी जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना संकट के बीच जनता पर तेल की मार जारी है। देश में लगातार 19वें दिन तेल के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 0.16 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.14 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस समय देश में डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है। डीजल 80.02 रिकॉर्ड कीमत पर बिक रहा है। देश में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि डीजल, पेट्रोस से महंगा हो गया है।

Published: 25 Jun 2020, 9:08 AM IST

मुंबई में पेट्रोल के भाव 16 पैसे बढ़कर 86.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए, जबकि डीजल के दाम 12 पैसे बढ़कर 78.34 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 16 पैसे बढ़कर 81.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 12 पैसे बढ़कर 75.18 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़कर 83.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 77.29 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

Published: 25 Jun 2020, 9:08 AM IST

देश में 19 दिन में पेट्रोल के दाम 8.66 रुपये बढ़ गए हैं, जबकि डीजल के दाम 10.62 रुपये बढ़ चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल सस्ता होने के बावजूद भारत में लोगों राहत नहीं दी जा रही है। अंतराराष्ट्रीय बाजार में पिछले 19 दिनों से कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के बीच है। लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में आम आदमी को उस हिसाब से राहत नहीं मिल रही है।

Published: 25 Jun 2020, 9:08 AM IST

कोरोना महामारी से पहले से लोग परेशान हैं, ऊपर हर दिन जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कमतों से लोग गुस्से में हैं। दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा होने पर एक व्यक्ति ने कहा कि पहली बार डीजल की कीमत इतनी बढ़ी है तो इससे अच्छा तो पेट्रोल की गाड़ी ही लेना सही है।

Published: 25 Jun 2020, 9:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Jun 2020, 9:08 AM IST