पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परेशान लोगों के लिए बुधवार को एक राहत की खबर आई थी, जो कुछ देर बाद ही गलत साबित हो गई। पेट्रोल के दामों में सिर्फ एक पैसे की कमी हुई थी लेकिन इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की वेबसाइट पर एक गलती की वजह से वह 60 पैसे दिखाई दी। हालांकि, कुछ देर बाद ही तेल कंपनी की सफाई आ गई कि दाम सिर्फ एक पैसे कम हुए हैं।
Published: undefined
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने सफाई देते हुए कहा, “पेट्रोल और डीजल के रेट पोस्ट करते हुए एक तकनीकी गलती हो गई थी, जिसे अब सही करके डाला गया है। आज तेल की कीमत में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं है।”
पेट्रोल और डी़जल दोनों के दामों में सिर्फ एक पैसे की कटौती की गई है। एक पैसे की गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42, मुंबई में 86.23, कोलकता में 81.05 पैसे और चेन्नई में 81.42 पैसे प्रति लीटर है।
Published: undefined
वहीं डीजल की बात करें तो यह दिल्ली में 69.30, मुंबई में 73.78,कोलकता में 71.85 और चेन्नई में 73.17 पैसे प्रति लीटर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined