कम्युनिकेशन मार्केटिंग फर्म ईडलमैन की तरफ से जारी 2018 के ट्रस्ट इंडेक्स में इस साल चीन शीर्ष पर है। उसकी रैंकिंग में 7 अंकों का उछाल आया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार, मीडिया, एनजीओ और बिजनेस को मिलाकर भारत की ट्रस्ट रेटिंग में 13 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। भारत में मीडिया का स्कोर भी इस साल पांच अंक गिरा है, यानी मीडिया पर लोगों के भरोसे में कमी आई है।
व्यापार करने को लेकर भी भारत की रेटिंग खराब रही है। बिजनेस हेडक्वार्टर के मामले में भारत सबसे कम विश्वनीय देशों में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक देश के बाहर भारत पर इस मायने में विश्वास घटा है कि यहां बिजनेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि जिन कंपनियों के हेडक्वार्टर भारत में हैं, उन्हें परेशानियों से दोचार होना पड़ता है। वहीं, कनाडा, स्विटज़रलैंड, स्वीडन और ऑस्ट्रेलिया इस मामले में सबसे भरोसेमंद देश हैं। सबसे कम भरोसे वाले देश के रूप में मेक्सिको का नाम आया है, इसके बाद भारत, ब्राजील और चीन का नाम है।
इस रिपोर्ट में सबसे खराब रेटिंग अमेरिका की है। इस सर्वे के इतिहास में अमेरिका को इस साल सबसे बड़ा नुकसान हुआ है और उसकी रेटिंग सबसे खराब देशों में शामिल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined