महंगाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। खड़गे ने एक ट्वीट में महंगाई की मार का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 9 सालों से जनता सिर्फ महंगाई की आग में झुलस रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई को लेकर मोदी सरकार के मंत्री रोज बहाने बनाते हैं।
Published: undefined
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार” ये नारा दिया गया था। झूठ की बिसात बिछाकर जनता से “अच्छे दिन आने वाले हैं” का केवल छल किया गया। परिणाम ये है कि पिछले 9 सालों से जनता की थाली, केवल महंगाई की आग में झुलस रही है। खान-पान की जरूरत की चीजों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है। महंगाई को लेकर मोदी जी के मंत्रीगण नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की खाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि कुछ Eco-System के पहरेदार तो ये भी गिनवाते हैं कि महंगाई हमारे लिए कैसे अच्छी है, मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर ही किया होगा। ऐसे Goebbels प्रेरित व्याख्यान से जनता को बरगलाते हैं! पर अब जनता जागरूक हो रही है। जनता जान चुकी है कि जानलेवा महंगाई की असली प्रायोजक केवल मोदी सरकार ही है!
Published: undefined
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं, जिससे लोग प्रभावित हो रहे हैं। टमाटर स्थानीय व्यंजनों की मुख्य सामग्री है और मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग इनके बिना भोजन तैयार करने के लिए मजबूर हैं। टमाटर की बढ़ी कीमतों पर थोेक व्यापारियों का कहना है कि यह उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आई भारी वर्षा के कारण हुआ है। बारिश ने टमाटर की फसल को बर्बाद कर दिया है। जिससे कीमतों में भारी उछाल आया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined