दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस का असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए ये ऐलान किया है कि अब दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा के आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट वाले लोग ही प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने अपने परिपत्र में कहा, “सरकार दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों का COVID-19 टेस्ट करेगी और केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं।
Published: undefined
सरकार द्वारा जारी आदेश की माने तो फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के लिए बोर्डिंग से 72 घंटे पहले का रिपोर्ट ही मान्य होगा। लेकिन किसी के पास पहले से रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें लैब में जाकर अपने खर्च पर कोरोना टेस्टिंग करवानी होगी। टेस्टिंग में कोरोना नेगेटिव आने पर ही उन्हें सफर करने की अनुमति मिलेगी। इस दौरान टेस्टिंग में अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो उनका इलाज किया जाएगा।
Published: undefined
वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को महाराष्ट्र सरकार ने छूट देते हुए 96 घंटे पहले किए गए आरटी-पीसीआर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट को मान्य करने के आदेश दिए हैं। अगर आपकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है तो आप रिपोर्ट दिखाकर आसानी से मुंबई में एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर तापमान की जांच भी की जाएगी।
Published: undefined
वहीं सीमावर्ती जिलों में दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले यात्रियों का राज्य की सीमा पर लक्षण और बुखार की जांच होगी। जिनमें लक्षण नहीं होंगे उन्हें गंतव्य तक जाने दिया जाएगा। जिनमें लक्षण होंगे उन्हें वापस घर लौटने का विकल्प दिया जाएगा। जो लक्षणों के बाद भी अंदर आना चाहते हैं उन्हें एंटीजन टेस्ट कराना होगा। नेगेटिव आने पर आगे जाने दिया जाएगा। वहीं जो टेस्ट नहीं कराएंगे या पॉजिटिव आएंगे उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा, जहां अपने खर्च पर इलाज कराना होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined