दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। पिछले कई दिनों से प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालात इतने खराब थे कि दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को तो AQI लेवल 500 पार था। हालांकि आज AQI लेवल में थोड़ा सुधार हुआ है। आज AQI 421 दर्ज किया गया है।
Published: undefined
दूसरी ओर दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश करवाने की योजना बना रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र से संपर्क भी किया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह को लेटर भेजा है। इस लेटर में लिखा है- मौजूदा समय में दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। इससे लोगों का दम घुट रहा है. इसको हटाने के लिए कृत्रिम वर्षा करवानी पड़ेगी। इसके लिए केंद्र को आवश्यक कदम उठाना पड़ेगा।
Published: undefined
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के खतरनाक स्तर ने शैक्षणिक संस्थानों को ऑफ़लाइन कक्षाओं से दूर रहने पर मजबूर कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) के बाद, जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प चुनने की घोषणा की।
Published: undefined
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, ये कण फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।
अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका सेक्टर 8, इहबास, दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, मंदिर मार्ग, मुंडका, नजफगढ़, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, सिरी फोर्ट और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों में निगरानी स्टेशनों ने एक्यूआई के स्तर को "बेहद गंभीर" श्रेणी में बताया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined