हालात

कोरोना का खौफ: आंध्र और तेलंगाना से आने वालों को अनिवार्य रूप से सरकार केंद्र पर 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन

दिल्ली सरकार ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव की तरफ से जारी सूचना में इस बारे में नियमों को स्पष्ट किया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

देश के अन्य हिस्सों की तरह राजधानी दिल्ली भी कोरोना के प्रकोप से पीड़ित है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। दिल्ली डिजास्टर प्रबंधन एक्ट के तहत जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि यात्री रेल या हवाई जहाज या किसी भी अन्य साधन से दिल्ली आतेें हैं तो उन्हें सरकार द्वारा नियत केंद्रों पर क्वारंटीन में रहना होगा।

Published: undefined

मुख्य सचिव विजय देव के हस्ताक्षर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक इन यात्रियों को जिलाधिकारियों द्वारा चिह्नित सुविधा केंद्र पर ही क्वारंटीन में रहना होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined