हालात

पटना: बेऊर जेल में मिल बैठे नीतीश कुमार के तीन विरोधी यार, लेकिन जेल में अनंत कुमार की बेचैनी में कटी रात 

बेऊर जेल के सूत्रों ने बताया कि अनंत सिंह को बेऊर जेल में चौकी, बिछावन, कुर्सी और टेबल दिए गए हैं। वहां उनके साथ रेप के मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव और आरजेडी के पूर्व सांसद विजय कृष्ण भी कैद हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के पटना जिले के मोकामा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पटना के बेऊर जेल में रविवार की रात बेचैनी भरी रही। हालांकि इस जेल में उन्हें पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव और आजेडी के पूर्व सांसद विजय कृष्ण जैसे नेता भी मिल गए हैं। इन तीनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धुर विरोधी माना जाता है। पटना पुलिस ने रविवार को अनंत को बाढ़ अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बेऊर जेल में कैदी नंबर 13617 बने 'छोटे सरकार' अनंत को डिवीजन वॉर्ड में रखा गया है।

जेल सूत्रों का कहना है कि विधायक की डिविजनल वार्ड में पहली रात बेचैनी में कटी। वह गर्मी और मच्छरों से परेशान रहे।

Published: 26 Aug 2019, 7:59 PM IST

गौरतलब है कि अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। इसके बाद बाहुबली विधायक फरार हो गए। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पटना पुलिस वहां से उन्हें रविवार को पटना लाई और बाढ़ की अदालत में पेश किया। कोर्ट के आदेश के अनुसार अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया। पटना पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

Published: 26 Aug 2019, 7:59 PM IST

इधर, बेऊर जेल के सूत्रों ने बताया कि अनंत सिंह को बेऊर जेल में चौकी, बिछावन, कुर्सी और टेबल दिए गए हैं। वहां उनके साथ रेप के मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव और आरजेडी के पूर्व सांसद विजय कृष्ण भी कैद हैं।

Published: 26 Aug 2019, 7:59 PM IST

सूत्रों का दावा है कि अनंत का दोनों नेताओं ने जेल वार्ड में स्वागत किया था। सूत्रों के मुताबिक, खाना खाने के बाद अनंत सिंह रातभर बेचैनी में करवटें बदलते रहे। वह रातभर गर्मी और मच्छरों से परेशान रहे। सूत्रों का कहना है कि विधायक ने जेल प्रशासन से मच्छर भगाने वाली टिकिया की मांग की थी परंतु यह उपलब्ध नहीं हो सका। विधायक सोमवार की सुबह जल्दी उठे और चाय की मांग की। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2015 में भी अनंत एक मामले में बेऊर जेल में बंद रहे थे।

Published: 26 Aug 2019, 7:59 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Aug 2019, 7:59 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया