हालात

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, कुछ को किया गया डायवर्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर 16 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर 17 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.9 फीसदी दर्ज किया गया है। शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसका सीधा असर यातायात पर पड़ने लगा है। रोड और रेलवे यातायात पर इसका असर देखने को मिला है। कुछ ट्रेनों रेलवे ने रद्द कर दिया है। रेलवे के मुताबिक, कई ट्रेनों को अन्य कारणों से भी रद्द करने का फैसला लिया गया है। उत्तर से लेकर उत्तर पश्चिम तक ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Published: undefined

उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर 16 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर 17 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

वाराणसी सिटी-जोधपुर मार्गविकास कार्य की वजह से कारण प्रभावित रहेगा। लखनऊ-मंडल के शागंज-बिलवाई-तुलसीनगर स्टेशनों पर ट्रैक को डबल करने के कार्य की वजह से पूरा रूट प्रभावित रहेगा। ट्रेन नंबर 14858 वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन को 16 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है।

Published: undefined

उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया

लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन में ट्रैक डबल होने की कार्य की वजह से एक महीने के लिए कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। 16 दिसंबर को रद्द की गई ट्रेनों में 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस, 15113/14 गोमती नगर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, शामिल हैं। इस रूट पर रेलवे ने अगले एक महीने के लिए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव या उसे आंशिक रूप से रद्द कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined