हालात

संसद सुरक्षा चूक मामला: मास्टरमाइंड ललित को लेकर बड़ा खुलासा! घटना के बाद गया था राजस्थान, सबूत मिटाए, फिर किया सरेंडर

ललित ने बताया कि वह दिल्ली से भागकर सीधे राजस्थान में अपने दोस्त महेश के यहां पहुंचा था। महेश ने ही उसे कुचामन में एक होटल में कमरा दिलवाया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सरेंडर करने वाले मास्टरमाइंड ललित झा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। ललित झा ने दिल्ली पुलिस के सामने गुरुवार रात को सरेंडर किया था। उससे लगातार पूछताछ की जा रह है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी ललित घटना के बाद दिल्ली से वह बस से राजस्थान के कुचामन चला गया था। वहां वो होटल में रुका और सारे सबूट उसने मिटा दिए। दो दिन बाद वह वापस दिल्ली पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

ललित ने बताया कि वह दिल्ली से भागकर सीधे राजस्थान में अपने दोस्त महेश के यहां पहुंचा था। महेश ने ही उसे कुचामन में एक होटल में कमरा दिलवाया था। ललित के पास ही अमोल, मनोरंजन, सागर और नीलम के फोन थे। ललित ने अपने सभी साथियों के फोन को राजस्थान में तोड़ कर फेंक दिए।

Published: undefined

आरोपी ललित झा के मुताबिक, वह राजस्थान से ही सभी चीजों पर बनाए हुए था। ललित ने बताया कि जब उसे लगा कि पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हैं तो वह वापस दिल्ली आया और गुरुवार रात उसने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने महेश और उसके एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को इस बात का शक है कि महेश भी पूरी साजिश में शामिल था।

संसद में कार्यवाही के दौरान जब दो आरोपी सागर और मनोरंजन डी अंदर घुसे थे और दो आरोपी नीलम और अमोल शिंदे बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, तब ललित भी संसद के बाहर ही मौजूद था। उसने आरोपी नीलम और अमोल द्वारा संसद के बाहर किए गए प्रदर्शन और नारेबाजी का वीडियो भी बनाया। उसके पास सभी आरोपियों के फोन थे। यही नहीं, ललित ने वीडियो को अपने NGO पार्टनर को व्हाट्सऐप भी किया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। घटना के बाद से ही पुलिस ललित को तलाश रही थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया