हालात

पेरिस ओलंपिक: नीरज के रजत पदक जीतने पर कांग्रेस ने कहा, ‘आप हमेशा ही चैंपियन हैं, आपकी उपलब्धि पर देश को फक्र है’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप हमेशा ही चैंपियन हैं। नीरज चोपड़ा आपकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस ने नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बनने पर शुक्रवार को उन्हें बधाई दी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप हमेशा ही चैंपियन हैं। नीरज चोपड़ा आपकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई।’’

राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतना आपकी लगन, कड़ी मेहनत और अटूट जुनून का प्रमाण है। आपने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चमकते रहो और नयी ऊंचाइयों को छूते रहो। आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएं।’’

Published: undefined

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतने पर बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने एक बार फिर भारत को बेहद गौरवान्वित किया है।’’

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता। डिफेंडिंग चैंपियन नीरज की इस उपलब्धि पर हर देशवासी को फक्र है।’’

इसने कहा, ‘‘नीरज ने अपने प्रदर्शन से देश का नाम दुनिया में ऊंचा किया है। कांग्रेस परिवार की ओर से नीरज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। जय हो।’’

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से ओलंपिक में भारत का झंडा बुलंद करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है। देश के लिए अत्यंत खुशी और गौरव का क्षण है। नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। वे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। नीरज चोपड़ा, उनके माता पिता और सभी देशवासियों को इस उपलब्धि के लिए खूब बधाई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined