भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि तमाम कयासबाजियों के विपरीत वह पार्टी नहीं छोड़ रही हैं और दावा किया कि उनका राजनीतिक करियर समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।
Published: undefined
दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों से समय-समय पर अफवाहें फैलती रही हैं कि वह बीजेपी से असंतुष्ट हैं और किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की योजना बना रही हैं।
Published: undefined
मुंडे ने कहा, "यह बकवास है। मैंने कभी भी बीजेपी के प्रति कोई तथाकथित 'नाखुशी' व्यक्त नहीं की है, न ही किसी पद की मांग की है या कहा है कि मैं किसी पार्टी में जाऊंगी... फिर भी समय-समय पर ऐसी शरारतपूर्ण खबरें मीडिया में फैलाई जा रही हैं। यह स्पष्ट रूप से मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश है।''
Published: undefined
मुंडे ने दोहराया कि वह पिछले दो दशकों से बीजेपी के साथ हैं और उसके साथ काम करना जारी रखेंगी क्योंकि "पीठ में छुरा घोंपना और विश्वासघात मेरे खून में नहीं है"। साथ ही उन्होंने अटकलों के मौजूदा दौर से निपटने के लिए दो महीने के 'ब्रेक' की घोषणा की।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined