आंध्र प्रदेश के एलुरु कस्बे में फैली एक रहस्यमयी बीमारी ने चारों तरफ दहशत फैला दी है। अचानक आई इस बीमारी के चलते एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 380 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस रहस्यमयी बीमारी के चलते लोगों में मिर्गी का दौरा, अचानक से बेहोशी, कांपने और मुंह से झाग की शिकायतें आ रही हैं। फिलहाल विशेषज्ञों की टीम इस बीमारी की सघनता से जांच कर रही है।
Published: undefined
इस बीच सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने एलुरु के सरकारी अस्पताल का दौरा किया और उन रोगियों से मुलाकात की जो इस रहस्यमय बीमारी के शिकार हुए हैं। जिस एक मरीज की मौत हुई है, उसका भी इलाज एलुरु के सरकारी अस्पताल में चल रहा था। रेड्डी ने अस्पताल में भर्ती लगभग सभी बीमारों और उनके घर वालों से मिले।
Published: undefined
अस्पताल में रेड्डी मरीजों के बेड के पास बैठे और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने मिल रहे इलाज के बारे में भी उनसे पूछा। इस दौरान कई रोगियों ने उन्हें उन लक्षणों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने मरीजों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। अस्पताल के दौरे के बाद, रेड्डी के इस मामले पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक करने की उम्मीद है। इस रहस्यमय बीमारी से लगभग 300 से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की सूचना है।
Published: undefined
वहीं पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु में इस रहस्यमयी बीमारी के आतंक को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं। उन्हें भी अब तक समझ नहीं आया है कि अलग-अलग रहने वाले लोगों में एक जैसे लक्षणों की क्या वजह है? इस बीच मंगलगिरि के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की एक टीम ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया और विस्तृत जांच के लिए मरीजों के रक्त के नमूने अपने साथ ले गए हैं। अब तक इलाज के बाद करीब 200 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined