मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यह घोषणा की। सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरण में होगे। पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा।
Published: undefined
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार, कलेक्टर 30 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। छह जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 10 जून तक हो सकेगी।
Published: undefined
राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत और 7661 ग्राम पंचायतों में तथा तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत और 6649 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined