हालात

सुषमा स्वराज के बयान पर पाकिस्तान बोला- अब मान लो नहीं हुई कोई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने कहा था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान सरकार द्वारा भारतीय वायुसेना को यह निर्देश दिया गया था कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी आर्मी को खरोंच नहीं आनी चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान का पाकिस्तानी आर्मी ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि भारत को यह दावा वापस ले लेना चाहिए कि उसने फरवरी में एयर स्ट्राइक के दौरान पाक के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। आसिफ गफूर ने यह भी कहा कि 2016 में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी।

Published: undefined

विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने अपने एक बयान में कहा था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान सरकार द्वारा भारतीय वायुसेना को यह निर्देश दिया गया था कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी आर्मी को खरोंच नहीं आनी चाहिए और न ही किसी पाकिस्तानी नागरिक की मौत होनी चाहिए। गुरुवार को अहमदाबाद में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुषमा स्वाराज ने यह बयान दिया था। बैठक के दौरान सुषमा स्वाराज ने कहा कि 26 फरवरी को बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में किसी पाकिस्तानी नागरिक और सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा था।

Published: undefined

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तानी आर्मी ने एलओसी पर नाक में दम कर रखा है। भारतीय आर्मी द्वारा हाल में जारी एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने पिछले डेढ़ महीने में 500 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक आर्मी की ओर से सीजफायर के उल्लंघन में अब तक दर्जनों सुरक्षाबल शहीद हो चुके हैं। यहीं नहीं जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे गांवों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined