जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर दुनियाभर से मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान को यूरोपियन यूनियन (ईयू) से करारा झटका लगा है। पोलैंड के यूरोपीयन कंजर्वेटिव्स एंड रिफार्मिस्ट ग्रुप के रिसजार्ड ने कहा, “दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमें भारत के जम्मू कश्मीर में होने वाले आतंकी घटनाओं की जांच करने की जरूरत है। ये आतंकी चांद पर से नहीं आते। वे पड़ोसी देश से आते हैं। हमें भारत का समर्थन करना चाहिए।”
Published: undefined
इटली के यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी के फुल्वियो मार्तुसाइल्लो ने कहा, “पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है। पाकिस्तान ऐसी जगह है जहां आतंकी यूरोप में आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाने में सक्षम हैं।”
Published: undefined
बता दें कि राजनीतिक मामलों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मंच यूरोपीयन यूनियन ने भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने व इसके बाद वहां के हालात पर चर्चा की।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की मांग कर रहा है लेकिन दुनियाभर में अधिकतर देश पाकिस्तान की नहीं सुन रहे हैं और उसे सीधे भारत से बात करने के लिए कह रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined