हालात

पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद को 31 साल जेल की सजा, सारी संपत्ति भी जब्त करने के आदेश

जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद को एक मामले में पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने 31 साल जेल की सजा सुनाई है। हाफिज सईद कई आतंकवादी संगठनों के लिए काम करता रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद को एक मामले में पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने 31 साल जेल की सजा सुनाई है। हाफिज सईद कई आतंकवादी संगठनों के लिए काम करता रहा है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा का भी मुखिया रहा है। कोर्ट ने 3.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ उसकी सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश भी दिया है।

गौरतलब है कि मुंबई में वर्ष 2008 में हुए हमले के लिए जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के नेतृत्व वाला लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार माना गया था। इस हमले में छह अमेरिकी लोगों के साथ 175 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। संयुक्त राष्ट्र ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया था। अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित कर रखा है।

Published: undefined

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आतंकी सरगना हाफिज सईद की सारी संपत्तियों के अलावा जिन मदरसों और मस्जिदों को हाफिज सईद ने बनवाया है, उन्हें अब पाकिस्तान सरकार नियंत्रित करेगी। पाकिस्तान की सीआईडी ने हाफिज सईद और अन्य के खिलाफ आतंकवाद और फंडिंग के आरोप में केस दर्ज किए थे। इससे पहले भी विशेष आतंकवाद रोधी अदालत कई मामलों में सईद को सजा सुना चुकी है, लेकिन ऊपरी अदालतों से वो ज्यादातर बच निकला है। इससे पहले हाफिज सईद को वर्ष 2020 में15 साल की जेल एंटी टेरर कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में सुनाई थी। 70 साल के हाफिज सईद को आतंकवादी को धन मुहैया कराने के आरोप में कई केस चल रहे हैं।

Published: undefined

बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले ने पूरे देश दुनिया को दहला कर रख दिया था। इस आतंकी हमले का मास्टर माइंड हाफिल सईद ही था। इस घटना में भारत समेत कई देशों के नागरिकों की मौत हुई थी। आतंकियों ने मुंबई के कई प्रसिद्ध जगहों पर हमला बोला था, जिसमें ताज होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल प्रमुख हैं। 26/11में शामिल एक आतंकी अजम कसाब को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ा था। जिसे बाद में फांसी की सजा दी गई थी। हालांकि पाकिस्तान में इस मामले की सुनवाई अब भी बेहद ही लचर गति से चल रहा है। भारत ने कई बार सुनवाई की रफ्तार बढ़ाने को कहा है, लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया