एक चौंकाने वाली घटना में पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए अचानक भीषण फायरिंग शुरू कर दी। पाक रेंजर्स की बिना उकसावे की इस हरकत का सीमा सुरक्षा बल के जवान करारा जवाब दे रहे हैं।
Published: undefined
खबर लिखे जाने तक सीमा पर दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, "आज रात लगभग 8 बजे अचानक पाक रेंजरों ने अरनिया इलाके में बीएसएफ चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया। गोलीबारी अभी भी जारी है।"
Published: undefined
यहां बता दें कि 10 दिनों से भी कम समय में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से यह दूसरा संघर्षविराम उल्लंघन है। इससे पहले 17 अक्टूबर को भी पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। बीएसएफ जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था।
Published: undefined
भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से संघर्षविराम समझौते के बाद लंबे समय से सीमाओं पर अपेक्षाकृत शांति है, हालांकि घुसपैठ की कई कोशिशें हुई हैं, जिन्हें नाकाम कर दिया गया है, जबकि ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादियों के लिए हथियार गिराने के कई मामले भी सामने आए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined