पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। एसएसपी यसीन बेग के मुताबिक, रेहान गली में पुलिस उपाधीक्षक इलियास जंजुआ और दो राजस्व विभाग के अधिकारियों समेत 59 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, सहंसा बरोइयां में 19 अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक पुलिस कर्मी की जान भी चली गई है।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी के आह्वान पर पीओके के मुजफ्फराबाद में शटर डाउन और चक्काजाम हड़ताल बुलाई गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
Published: undefined
पीओके के समहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरत्ता, तत्तापानी, हट्टियन बाला में जमकर विरोध-प्रदर्शन किए गए। जेकेजेएसी ने मुजफ्फराबाद और मीरपुर डिवीजनों के अलग-अलग हिस्सों में रातभर छापेमारी की। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया गया।
डॉन अखबर के मुताबिक, जेकेजेएसी आंदोलन की मांग है कि राज्य में बिजली की उत्पादन लागत के बाद उपभोक्ताओं को बिजली मिलनी चाहिए। पिछले साल दिसंबर में आधिकारिक सुलह समिति से ये मामला सुलझ गया था। इसके बाद 4 फरवरी को सरकार द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई थी। लेकिन अप्रैल में समिति ने सरकार द्वारा लिखित प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के विरोध में 11 मई को विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined