पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में भारी बवाल मचा हुआ है। यह हैं अब तक के अपडेट
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है
गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं
लाहौर और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय पर तोड़फोड़ हुई है
आईएसआई दफ्तर को फूंक दिया गया है
एयरबेस पर हमला हुआ है
स्वात मोटरवे पर आग लगा दी गई है
पूरे पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं
स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया गया है
पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगा दी गई है
कई शहरों में पाक पुलिस, रेंजर्स और अन्य सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हो रही हैं
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (इमरान खान की पार्टी) ने दावा किया है कि रेंजर्स की फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है
पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अलग-अलग शहरों में गिरफ्तार किया जा रहा है
पेशावर में रेडियो पाकिस्तान पर हमले की खबर है
सेना और रेंजर्स के वाहनों पर जगह-जगह हमले हो रहे हैं
Published: undefined
इमरान समर्थकों पर पुलिस की ओर से गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के कई शहरों में भड़की हिंसा की वजह से अभी तक 3 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में पीटीआई के ककीब 43 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined