वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कभी अच्छ नहीं रहे। लेकिन, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच भारी तनाव है। वहीं खबर है कि पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास करीब 2000 सैनिकों को तैनात किया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एलओसी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान ने करीब एक ब्रिगेड के आकार में सैनिकों को रवाना किया है। कहा जा रहा है कि ये सैनिक पीओके के बाग और कोटली सेक्टर में भेजे गए हैं।
Published: 05 Sep 2019, 4:02 PM IST
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक फिलाहल पाक सैनिक नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर की दूर पर कैंप कर रहे हैं। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है। सेना के सूत्रों ने कहा है कि फिलहाल पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्टिंग सिचुएशन आक्रामण करने वाली नहीं है, बावजूद इसके हम उनकी गतिविधियों पर सघन निगरानी रख रहे हैं।
Published: 05 Sep 2019, 4:02 PM IST
माना जा रहा है कि एलओसी के पास पाक सैनिकों का ये जमावड़ा आतंकियों को इस पार भेजने के लिए है। सेना के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद ने बड़े पैमाने पर स्थानीय युवकों और अफगानों की भर्ती तेज कर दी है। ऐसे वक्त में पाकिस्तानी सैनिकों की ये गतिविधियां संदेह पैदा करती है। पाकिस्तानी सेना की ये हरकत इस्लामाबाद द्वारा घाटी में फैलाए जा रहे आतंक की गतिविधियों के बीच हुई है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर को लेकर यह जताना चाह रहा है कि वहां के हालात सामान्य नहीं हैं और न ही वहां शांति व्यवस्था है।
Published: 05 Sep 2019, 4:02 PM IST
पाकिस्तान लगातार कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश करता रहा है। पाकिस्तानी अधिकारी और मंत्री कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का राग अलापते रहे हैं। लेकिन, चीन को छोड़कर किसी भी देश का साथ नहीं मिला। ऐसे में वो आतंकियों को भेजकर कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है।
Published: 05 Sep 2019, 4:02 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Sep 2019, 4:02 PM IST