उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था।
Published: undefined
मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने विरोध जताते हुए ट्विटर के माध्यम से लिखा कि भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए था।
Published: undefined
यहां बता दें कि बुधवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इसमें नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा की गई। सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इस बार कुल 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें पद्म विभूषण के लिए 6 हस्तियों का चयन हुआ है।
Published: undefined
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों रामचरितमानस पर चल रहे विवाद में हाल में की गई अपनी टिप्पणी को लेकर घिरे हुए हैं। स्वामी प्रसाद की टिप्पणी से हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है। मौर्य के खिलाफ नारेबाजी कर लोग जगह-जगह उनका पुतला फूंक रहे हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined