हालात

पद्म विभूषण देना मुलायम सिंह का उपहास उड़ाने जैसा, भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिएः स्वामी प्रसाद मौर्य

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इसमें मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा की गई। इस बार कुल 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था।

Published: undefined

मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिए जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने विरोध जताते हुए ट्विटर के माध्यम से लिखा कि भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है। यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए था।

Published: undefined

यहां बता दें कि बुधवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इसमें नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा की गई। सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इस बार कुल 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें पद्म विभूषण के लिए 6 हस्तियों का चयन हुआ है।

Published: undefined

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों रामचरितमानस पर चल रहे विवाद में हाल में की गई अपनी टिप्पणी को लेकर घिरे हुए हैं। स्वामी प्रसाद की टिप्पणी से हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है। मौर्य के खिलाफ नारेबाजी कर लोग जगह-जगह उनका पुतला फूंक रहे हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया