हालात

पिछले कुछ दिनों से विवादों में रहे लुलु मॉल में पीएसी तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी, अब चेकिंग के बाद ही एंट्री

लुलु मॉल की सुरक्षा में पीएसी तैनात कर दी गई है और अराजक तत्वों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। आधा किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है जहां पर चेकिंग के बाद ही मॉल के भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पिछले कुछ दिनों से लखनऊ की लुलु मॉल सुर्खियों में है। लुलु मॉल के उद्घाटन के दो दिन बाद मॉल में नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। अब सुरक्षा में पीएसी तैनात कर दी गई है और अराजक तत्वों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। आधा किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है जहां पर चेकिंग के बाद ही मॉल के भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है।

Published: undefined

बता दें कि शनिवार को दिनभर मॉल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि नमाज पढ़ने के नाम पर कुछ लोग जानबूझकर मॉल में आए, नमाज पढ़ी, वीडियो बनाया और चलते बने। सीसीटीवी का सच सामने आने के बाद डीसीपी गोपाल गोयल को हटा दिया गया था और सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर अक्षय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। फुटेज में दिखे चेहरों के आधार पर पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है। दावा है कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published: undefined

क्या हुआ था

प्रदेश ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा मॉल होने का दावा करने वाले लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को किया। मॉल में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के कारण यह खूब चर्चा में रहा। इसके ठीक दो दिन बाद मॉल में आठ युवक पहुंचे। वहां नमाज पढ़ी और इसका वीडियो 13 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फुटेज से साफ हो रहा था कि नमाज मॉल की दूसरी मंजिल पर पढ़ी गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस पूरी तरह सक्रिय होती कि अगले ही दिन फिर एक वीडियो वायरल हो गया। इसी के बाद मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया था।

Published: undefined

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ जो सीसीटीव फुटेज मिले थे, उससे पुलिस का कहना था कि फुटेज में साफ दिख रहा है कि सभी युवक एक साथ मुख्य द्वार से प्रवेश कर रहे हैं। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों से बचते-बचाते सभी साथ-साथ पहले भूतल, फिर प्रथम तल और वहां भी रोके जाने के बाद द्वितीय तल पर गए। एक भी युवक किसी शोरूम में नहीं गया। न ही परिसर में घूमने का प्रयास किया। मॉल में जहां फोटो खींचने-खिंचाने की होड़ लगी थी, इनमें से किसी ने न इधर-उधर देखा न कहीं घूमे, बस नमाज पढ़ने की जुगत तलाशते दिखे और मौका मिलते ही बैठ गए। नमाज पढ़ने के दौरान वीडियो बनाया और इसके बाद बाहर निकल गए। कोई अंदर नहीं रुका। इनमें से कई युवकों के पास तो नमाज पढ़ने के वास्ते बैठने के लिए कोई कपड़ा भी नहीं दिख रहा।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: लुलु मॉल में साजिशन पढ़ी गई थी नमाज, CCTV से खुलासा, हटाए गए DCP, थमीं नहीं घटनाएं, अब दरगाह खम्मन पीर निशाने पर

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined