हालात

पिछले साल रोजगार का डेटा दबाया और अब कंज्यूमर सर्वे को, ऐसा कर RTI का पालन कर रही मोदी सरकार: चिदंबरम

देश के ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में पिछले चार दशकों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार आने में काफी वक्त लग सकता है और यह सुधार तभी संभव है जब उन पर अच्छे तरीके से काम किया जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार द्वारा साल 2017-18 में हुए उपभोक्ता खर्च का सर्वे जारी नहीं करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पिछले साल रोजगार का डेटा दबा दिया गया था। अब उपभोग के आंकड़ों को दबाया जा रहा है। यह सरकार द्वारा पालन किया जाने वाला सूचना का अधिकार है।”

Published: undefined

आरोप है कि जो पत्रकार और लोग आर्थिक मुद्दों पर लिख रहे हैं उन्हें डराया जा रहा है। इस मुद्दे पर भी पी चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आगे लिखा, “मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ये ट्वीट करने को कहा है- Mr @AatishTaseer और Mr @aakar_amnesty आप डटे रहो। धमकी से हार मत मानो, लड़ाई मत छोड़ो।”

Published: undefined

इससे पहले चिदंबरम ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “सरकार को यह डर क्यों है कि मैं संसद में अपनी सीट से उठूंगा और बोलूंगा? सरकार को यह डर क्यों है कि मैं हर हफ्ते लिखूंगा और अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को उजागर करूंगा?”

Published: undefined

2017-18 में हुए उपभोक्ता खर्च सर्वे लीक हुए हैं। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रामीण मांग में सुस्ती के कारण 4 दशक में पहली बार 2017-18 के दौरान उपभोक्ता खर्च में गिरावट आई। एनएसओ ने यह सर्वे जुलाई 2017 और जून 2018 के बीच किया था। बता दें कि उस दौरान जीएसटी लागू हुआ था और कुछ महीने पहले ही नोटबंदी की भी घोषणा हुई थी। मोदी सरकार द्वारा उपभोक्ता खर्च सर्वे जारी नहीं करने पर विपक्ष भी हमलावर है।

Published: undefined

गौरतलब है कि देश के ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में पिछले चार दशकों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार आने में काफी वक्त लग सकता है और यह सुधार तभी संभव है जब उन पर अच्छे तरीके से काम किया जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया