कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के दावों पर हमला बोला है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि साल 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। जिसको को लेकर पी चिंदबरम ने ट्वीट कर रक्षामंत्री पर हमला बोला और कहा, क्या वह 2016 में पठानकोट और उरी में हुए हमलों में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही हैं?”
Published: undefined
पी चिदंबरम ने आगे कहा, “रक्षा मंत्री ने कहा है कि 2014 के बाद से पाकिस्तान ने कोई आतंकवादी हमला नहीं किया है? क्या रक्षा मंत्री भारत का नक्शा उठा कर कर बता सकती हैं कि पठानकोट और उरी कहां हैं?”
Published: undefined
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन यानी शनिवार को सीतारमण ने दावा किया था कि 2014 के बाद से कोई बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था, “देश में तबाही मचाने के सभी प्रयासों को सीमा पर ही खत्म कर दिया गया है और इस सरकार ने सुनिश्चित किया है कि आतंकवादियों को शांति भंग करने का कोई मौका नहीं दिया जाए।”
Published: undefined
बता दें कि पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हमला 2 जनवरी 2016 को हुआ था। इस हमले में 7 जवान शहीद हुए थे। वहीं उरी हमला भी उसी साल 18 सितंबर को उस समय हुआ था, जब भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के शहर में भारतीय सेना के मुख्यालय पर हमला किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined