लोकसभा चुनाव के दौरान शायद ही कोई दिन गुजरा हो जब पीएम मोदी के झूठ का पर्दाफाश न होता हो। आईएएनएस विराट पर पूर्व पीएम राजीव गांधी द्वारा छुट्टियां मनाने के पीएम मोदी के झूठ पकड़े जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “श्री नरेंद्र मोदी का एक और झूठ पकड़ा गया। नौसेना के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि श्री राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का उपयोग आधिकारिक यात्रा पर ही किया था।”
Published: 10 May 2019, 1:01 PM IST
उन्होंने आगे कहा कि, “मैं उत्सुक हूं यह जानने के लिए कि प्रधानमंत्री मोदी को ये झूठ बताता कौन है? पीएम तथ्यों की जांच किए बिना झूठ क्यों बोलते हैं?”
Published: 10 May 2019, 1:01 PM IST
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “यदि पीएम को यूपीए सरकार के दौरान सीमा पार कार्रवाई के सबूत नहीं मिले, तो इसका मतलब है कि जानकारी उनसे छुपाई जा रही है। आप उन जनरल से बात क्यों नहीं करते, जिन्होंने कहा है कि यह पहली बार नहीं है और यह आखिरी बार भी नहीं है?”
Published: 10 May 2019, 1:01 PM IST
निजी छुटि्टयों के लिए राजीव गांधी द्वारा आईएनएस विराट के इस्तेमाल को लेकर पीएम मोदी के झूठे दावों पर से सेना के पूर्व अफसरों ने पर्दा हटाया था। रिटायर्ड वाइस एडमिरल पसरिचा ने कहा कि हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी सिर्फ राजीव गांधी और सोनिया गांधी द्वारा किया गया था। उनके परिवार के किसी सद्स्यों के द्वारा ने किया गया था। भारतीय नौसेना के दो और पूर्व अफसरों ने भी पीएम मोदी के दावों को खारिज किया है। एडमिरल रामदास ने साफ किया है कि पूर्व पीएम राजीव गांधी और सोनिया गांधी तब आधिकारिक दौरे पर लक्षद्वीप गए थे। उनके निजी इस्तेमाल के लिए कोई पानी का जहाज प्रयोग नहीं किया गया था।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के दावे को नौसेना के पूर्व अफसरों ने बताया झूठा, कहा- राजीव गांधी परिवार का कोई सदस्य आईएनएस विराट पर नहीं गया था
Published: 10 May 2019, 1:01 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 May 2019, 1:01 PM IST