देश में कोरोना वैक्सीन को अनुमति देने को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की आज हुई अहम बैठक में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश की है। भारत में यह वैक्सीन पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही है।
Published: 01 Jan 2021, 6:19 PM IST
हालांकि, कोविशील्ड वैक्सीन को सरकार के हाई लेवल पैनल से सिफारिश मिलने के बाद भी अभी इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है, जो डीजीसीई द्वारा लिया जाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि वहां से भी कोविशील्ड को मंजूरी मिल जाएगी। इस मंजूरी के बाद देश में कोविशील्ड के वैक्सीनेशन का रास्ता साफ हो जाएगा।
Published: 01 Jan 2021, 6:19 PM IST
इस बीच कोरोना वैक्सीन की मंजूरी पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय दवा नियामक की एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) की बैठक अभी भी चल रही है। एसईसी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) को उचित सिफारिशें देगा। इसके बाद कोरोना वैक्सीन को अनिमति पर अंतिम निर्णय डीजीसीआई द्वारा लिया जाएगा।
Published: 01 Jan 2021, 6:19 PM IST
बता दें कि कोरोना वैक्सीन की मंजूरी पर एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था। सीरम इंस्टीट्यूट का प्रेजेंटेशन हो चुका है, जिसके कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने की चर्चा है। एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में अब भारत बायोटेक और अंत में फाइजर का प्रेजेंटेशन होना है। इस बैठक में जायडस कैडिला भी शामिल हुई है।
Published: 01 Jan 2021, 6:19 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Jan 2021, 6:19 PM IST