हालात

बिहारः न्यूजीलैंड से गया आकर मालिक ने कुत्ते का किया पिंडदान, फिर पटना में गंगा में बहाई अस्थियां

न्यूजीलैंड में कुत्ते लाइकन की मौत से दुखी प्रमोद ने हिन्दू रीति के तहत वही परंपरा निभाई, जो किसी अपने के गुजर जाने के बाद परिवार वाले निभाते हैं। पहले वहीं उसका अंतिम संस्कार किया फिर उसकी अस्थियां लेकर वह भारत आए और पटना में गंगा नदी में प्रवाहित किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आज के दौर में जहां कई लोग अपने परिजनों को भूल जाते हैं, वहीं न्यूजीलैंड में रहने वाले बिहार के पूर्णिया के एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद न केवल गया आकर उसकी आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया, बल्कि पटना में गंगा नदी की धारा में उसकी अस्थियां भी विसर्जित की।

बिहार में पूर्णिया के मधुबनी मुहल्ले के रहने वाले प्रमोद चौहान का पशु प्रेम यहां के लोगों के लिए आज चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्णिया के रहने वाले प्रमोद कई सालों से न्यूजीलैंड में रहते हैं। प्रमोद ने न्यूजीलैंड में एक कुत्ता पाल रखा था, जिसका नाम लाइकन था। लाइकन उनके परिवार का 10 सालों से एक ऐसा सदस्य रहा, जिसका गुजरना प्रमोद चौहान और उनके परिवार के लिए किसी परिजन के गुजरने जैसा अहसास दे गया।

Published: undefined

कुत्ते के मौत से दुखी प्रमोद ने हिन्दू रीति के साथ वैसी ही परंपरा लाइकन के गुजर जाने के बाद निभाई, जो किसी परिजन के गुजर जाने के बाद परिवार वाले निभाते हैं। लाइकन के गुजरने के बाद पहले वहां हिन्दू रीति से उसे जलाया और फिर उसकी अस्थियां लेकर वह भारत आए और पटना के पास बड़े ही मार्मिक अंदाज में उसे गंगा नदी में प्रवाहित किया।

इतना ही नहीं वे मोक्षस्थली गया भी गए और लाइकन के मोक्ष के लिए वहां के विष्णुपद मंदिर के बाहर उसका पिंडदान और श्राद्ध भी किया। प्रमोद अब लाइकन के श्राद्ध के तीस दिन बीतने का इंतजार कर रहे हैं और वह उस दिन अपने तमाम परिचितों और परिजनों के साथ भंडारा भी करेंगे।

Published: undefined

प्रमोद के इस पशु-प्रेम के प्रसंग पर उनके परिचित काफी प्रसन्न हैं और पूर्णिया में जो भी उनकी यह कहानी सुन रहा है, वह उनकी इंसानियत को सलाम कर रहा है। प्रमोद चौहान के मित्र समीर सिन्हा और इलाके के किसान हिमकर मिश्र कहते हैं कि प्रमोद चौहान के पशु प्रेम का यह प्रसंग अद्भुत तो है ही, मानवता के लिए प्रेरक भी है। साथ ही इंसान और पालतू पशुओं के बीच के प्रेम का प्रमाण और उदाहरण भी है।

Published: undefined

प्रमोद ने अपने कुत्ते के प्रति प्रेम के भाव में जो कुछ भी किया है, उसे देखते हुए लोगों के बीच में उनकी प्रशंसा होना स्वाभाविक भी है और जरूरी भी। प्रमोद के बचपन के मित्र मिश्र कहते हैं, "प्रमोद बचपन से ही पशु प्रेमी रहे हैं। आज उनका यह प्रेम देखकर लोग भावुक हो जा रहे हैं। आज यह पशु प्रेम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined