मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, बीजेपी के लिए अपने नेताओं के बगावती तेवर समस्या बनते जा रहे हैं। अब विंध्य क्षेत्र से नाता रखने वाले बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी चुनाव से पहले बगावती बिगुल फूंक दिया है और विंध्य जनता पार्टी नाम की पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है।
Published: undefined
नारायण त्रिपाठी इस कदम से विंध्य क्षेत्र में बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। बीजेपी विधायक त्रिपाठी बीते काफी समय से पार्टी के सामने लगातार चुनौतियां पेश कर रहे हैं। वे सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं। इससे पहले वह दूसरे दलों के उम्मीदवार के तौर पर भी निर्वाचित हो चुके हैं।
Published: undefined
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी बीते काफी समय से अलग विंध्य प्रदेश की मांग करते आ रहे हैं और उन्होंने पृथक राज्य के लिए ही नए दल का गठन भी किया है। वे स्थानीय लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि विंध्य क्षेत्र की अगर 30 सीटों पर उन्हें जीत मिलती है तो अलग विंध्य प्रदेश बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विंध्य वह इलाका है जहां पिछले चुनाव में बीजेपी ने बड़ी सफलता हासिल की थी। यहां की 30 में से 27 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस बार स्थितियां इस इलाके में चुनौतीपूर्ण हैं और नारायण त्रिपाठी के बगावती तेवर भी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined