यूपी में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस से एक और मंत्री की मौत हो गई है। संक्रमण से राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप का निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मंत्री का इलाज चल रहा था। मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। विजय कश्यप (56) मुजफ्फरनगर के चर्थावल विधानसभा सीट से विधायक थे।
बता दें कि पिछले एक महीने में बीजेपी के 5 विधायकों की जान जा चुकी है। दूसरी लहर में विजय कश्यप के अलावा 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार और 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हुआ।
Published: undefined
गौरतलब है कि यूपी में 24 घंटे में 8737 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 8737 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें लखनऊ में 502, वाराणसी में 322, कानपुर नगर में 154, प्रयागराज में 158, मेरठ में 453, गौतम बुध नगर में 345, गोरखपुर में 295, गाजियाबाद में 289, बरेली में 150, मुरादाबाद में 176, झांसी में 42, सहारनपुर में 374, मुजफ्फरनगर में 337, आगरा में 113, जौनपुर में 165, मथुरा में 223, शाहजहांपुर में 200, बाराबंकी में 141, देवरिया में 263, बुलंदशहर में 250, रायबरेली में 133, अयोध्या में 171, कुशीनगर में 137, बदायूं में 112, महाराजगंज में 153, हापुड़ में 162, बहराइच में 132, फरुर्खाबाद में 129, बागपत में 238, बलरामपुर में 108 मरीज मिले हैं।
Published: undefined
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,79,581 सैम्पल की जांच की गयी है। बीते 24 घंटे में 8737 ही नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 30 अप्रैल तक यह संख्या तीस हजार से ऊपर रहती थी। प्रदेश में एक्टिव केस में भी 56 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि रिकवरी दर 90.60 प्रतिशत हो गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined