हिमाचल का सेब इस बार बीमार है। सेब की फसल में फफूंद लग रही है। किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ रही हैं। करीब 37 साल बाद हिमाचल में सेब की फसल में लगी इस बीमारी से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका है कि इससे हिमाचल के सेब की करीब 4000 करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। फिलहाल इस बीमारी के लक्षण मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में नजर आए हैं, लेकिन मॉनसूनी मौसम में इसके जल्द ही पूरे राज्य में फैलने की आशंका है।
Published: undefined
इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जनपद मंडी के सेब बागानों में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं और राज्य के लिए निवेशकों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उनके पैतृक इलाके जंझेली और ठुनाग के किसान बीमी के महामारी बनने की आशंका में परेशान हैं। किसानों का कहना है कि राज्य की बीजेपी सरकार इस महामारी को लेकर एकदम उदासीन है और सरकारी स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा है।
Published: undefined
जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक कुल्लू जिले के अणी और दलाश में, मंडी जिले के जंझेली, ठुनाग और करसोग में के अलावा शिमला जिले के नारकंडा, रोहरू, खारापत्थर, जुब्बल और चिरगांव इलाकों में इस बीमारी का भयंकर प्रकोप है। हालांकि की किन्नौर की एपल बेल्ट अभी तक इस बीमारी से बची हुई है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश देश में सेब उत्पादन करने वाला बड़ा राज्य है और हिमाचल की फल अर्थव्यवस्था में सेब की फसल का 90 फीसदी हिस्सा होता है।
Published: undefined
इस बीच हिमाचल के उद्यान विभाग ने वाई एस परमार विश्वविद्यालय के उद्यान और वन विभाग के विशेषज्ञों से इस बीमारी का तोड़ निकालने की अपील की है। उद्यान विभाग के निदेशकर एम एल धीमन ने बताया कि कई टीमें बनाई गई हैं जो इलाकों का दौरा कर किसानों को बीमारी और उससे बचाव के बारे में जानकारियां दे रही हैं।
लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार स्कैब यानी फफूंद की बीमारी ज्यादा भयावह प्रतीत हो रही है। इसका असर दूरदराज के इलाकों और युवा किसानों के बीच ज्यादा दिख रहा है, क्योंकि लोगों में इस बीमारी को लेकर जानकारी की कमी है। विशेषज्ञ के मुताबिक अगर इस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो यह महामारी का रूप ले सकती है।
Published: undefined
कोटखाई के एक सेब किसान पंकज नेगी ने बताया कि यह बीमारी करीह 37 साल बाद फिर सामने आई है और इससे अकेले शिमला जिले में करीब 10 फीसदी फसल बरबाद हो चुकी है। वहीं मंडी और कुल्लू जिलों में तो कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं चिरागांव के जोगिंदर सिंह का कहना है कि सरकार हालांकि बीमारी से बचाव के लिए छिड़काव आदि करवा रही है, लेकिन हवा में नमी बढ़ने के साथ ही बीमारी भी बढ़ेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined