सोनिया गांधी के घर डिनर खत्म: शरद पवार और तेजस्वी ने इसे बड़ी पहल बताया, कांग्रेस ने कहा सियासी चश्मे से न देखें इसे
डिनर डिप्लोमेसी: विपक्षी नेताओं का सोनिया गांधी के घर जमावड़ा
By नवजीवन डेस्क
फोटो सौजन्य : रणदीप सुरजेवाला
केंद्र में तानाशाह सरकार, इसे उखाड़ फेकेंगे : तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह एक मित्रवत समारोह था जिसमें देश के संविधान की रक्षा के लिए विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र में इस समय एक तानाशाह सरकार है और हम इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि एनडीए का कोई भी सहयोगी दल खुश नहीं है। अकाली दल, शिवसेना, टीडीपी समेत सारे दल नाराज हैं। उन्होंने कहा कि यह डिनर तो अभी शुरुआत है।
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के डिनर की तस्वीरें
डिनर ने दिया राजनीतिक बातों के बीच विभिन्न नेताओं के बीच जुड़ाव का मौका : राहुल गांधी
सोनिया गांधी के डिनर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस मौके पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और अलग-अलग दलों के तमाम नेताओं से मुलाकात की मौका मिला। उन्होंने कहा बहुत सी राजनीतिक बातें हुईं, लेकिन सबसे अहम था सभी के बीच एक जबरदस्त लगाव, जुड़ाव और अच्छी सोच।
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
विपक्ष के बीच संवाद बढ़ाने का जरिया था डिनर : सुरजेवाला
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर विपक्षी नेताओं का डिनर खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कहा कि ये डिनर विपक्षी पार्टियों के बीच संवाद बढ़ाने का जरिया था। उन्होंने कहा कि इसे राजनीति की नजर से न देखा जाए। शरद पवार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ी पहल बताया है
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
प्रधानमंत्री पद पर नहीं हुई कोई बात, लेकिन विपक्षी एकता के लिए अच्छा कदम: तेजस्वी यादव
डिनर खत्म होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठक में 2019 के लिए विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के किसी नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। लेकिन विपक्ष की एकता के लिए यह एक अच्छा कदम है
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
इन नेताओं ने की सोनिया गांधी के डिनर में शिरकत
राम गोपाल यादव, समाजवादी पार्टी
बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
शरद पवार, एनसीपी
तेजस्वी यादव, RJD
मीसा भारती, RJD
उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
हेमत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
अजीत सिंह, आरएलडी
डी राजा, सीपीआई
मोहम्मद सलीम, सीपीआई (M)
कनिमोझी, डीएमके
IUML-कुट्टी
सतीश चंद्र मिश्रा, बीएसपी
केरल कॉन्ग्रेस
बाबूल लाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा
रामचंद्रन, RSP
शरद यादव
सुदीप बंधोपाध्याय, टीएमसी
जीतन राम मोर्चा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा
डॉ कुपेंदर रेड्डी, JDS
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
सरकार दीवारें खड़ी खरेगी तो विपक्ष तो एकजुट होगा ही: रणदीप सुरजेवाला
सोनिया गांधी के घर डिनर खत्म
रंग लाती दिख रही हैं विपक्ष को एकजुट करने की सोनिया गांधी की कोशिशें
सोनिया के निमंत्रण पर सभी 20 दलों के नेता डिनर पर पहुंचे
एनसीपी चीफ शरद पवार और बीएसपी के सतीश मिश्रा भी डिनर में शामिल
महाराष्ट्र के ताकतवर नेता और एनसीपी मुखिया शरद पवार और बीएसपी नेता सतीश मिश्रा भी डिनर में पहुंचे हैं
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
ये नेता अब तक सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच चुके हैं
तेजस्वी यादव, RJD
बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
बाबूलाल मरांडी, झारखंड विकास मोर्चा
कनिमोझी, डीएमके
जीतनराम मांझी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
18 राजनीतिक दलों के नेता सोनिया गांधी के डिनर पहुंचे
झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़कर 18 विपक्षी दलों के नेता सोनिया गांधी के निमंत्रण पर उनके आवास पर डिनर पर पहुंचे हैं। इस डिनर को 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने की बैठक के तौर पर देखा जा रहा है।
Published: 13 Mar 2018, 8:26 PM IST
तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी और उमर अब्दुल्लाह डिनर में पहुंचे
सोनिया गांधी के डिनर में विपक्षी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला
झारखंड विकास मंच के बाबू लाल मरांडी, एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल और डीएमके नेता कनिमोझी सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पहुंचे