संसद परिसर में धरना दे रहे विपक्षी सांसदों ने पूरे रात खुला आसमान के नीचे गुजारी है। संसद के मौजूदा सत्र के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के निलंबन के साथ-साथ मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का धरना जारी है। कल धरने पर बैठे थे। सोमवार को पूरी रात विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। अभी भी यह सांसद धरने पर बैठे हुए हैं।
Published: 25 Jul 2023, 8:38 AM IST
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम कल से यहां बैठे हैं। हमारी एक ही मांग है कि पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए। हम यहां विरोध करते रहेंगे और मैं अभी भी पीएम मोदी से अनुरोध कर रहा हूं कि वह संसद में आएं और मणिपुर पर बात करें।
संजय सिंह ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चुप क्यों हैं? हम उनसे केवल संसद में आकर इस मुद्दे पर बोलने की मांग कर रहे हैं। मैं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर मुझे निलंबित करने के लिए कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि वह राजनीति से जुड़े व्यक्ति नहीं हैं, वह उपराष्ट्रपति हैं। संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाना हमारी जिम्मेदारी है।”
Published: 25 Jul 2023, 8:38 AM IST
राज्यसभा सांसद जेबी माथर ने कहा, "हम सबसे बड़ा संदेश देना चाहते हैं कि संजय सिंह अकेले नहीं हैं। पूरा विपक्ष एकसाथ है। अगर सत्ताधारी दल, एनडीए और सरकार सोचते हैं कि हमारे एक सदस्य को निलंबित करके हमें धमका सकते हैं तो हम बार-बार कहना चाहते हैं कि हमारी मांगें जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री को संसद आकर मणिपुर के बारे में एक बयान देना चाहिए, जिसके बाद एक विस्तृत चर्चा हो।”
Published: 25 Jul 2023, 8:38 AM IST
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मुद्दे पर सोमवार को संसद में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध किया। वह धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ कह रहे थे। उनकी इस एक्टिविटी के बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
Published: 25 Jul 2023, 8:38 AM IST
संजय सिंह पर हुई कार्रवाई के विरोध में विपक्षी संसदों ने संसद के बाहर धरना दे दिया। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा TMC से डोला सेन और शांता छेत्री, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, अमीबेन और जेबी माथेर, CPM से बिनॉय विश्वम, CPI से राजीव के अलावा BRS नेता भी शामिल हुए।
Published: 25 Jul 2023, 8:38 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Jul 2023, 8:38 AM IST