मुंबई में इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दलों का इंडिया गंठबंधन देश के पुनर्निर्माण के लिए है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह गठबंधन केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं है, यह गठबंधन भारत की आत्मा को बचाने के लिए है।
Published: undefined
गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, ''एक राष्ट्र के रूप में भारत का भविष्य अब इस गठबंधन (इंडिया) के भविष्य से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है। ये सिर्फ पार्टियों का गठबंधन नहीं है, ये गठबंधन विचारों का है। देश को पहले ही काफी नुकसान झेलना पड़ा है, जिसे अब ठीक करने की जरूरत है।'' झा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह गठबंधन केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं है, यह देश के पुनर्निर्माण के लिए है।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की। राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत की आत्मा को बचाने के लिए है। सत्ता में बैठे लोग भारत को बर्बाद कर रहे हैं। विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा। राम गोपाल यादव ने आगामी आम चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, ''हम एकजुट होकर काम करेंगे। हम उन्हें 2024 में बाहर कर देंगे।''
Published: undefined
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि अपनी महान विविधता, इतिहास, विश्व मंच पर महत्व वाले इस देश को सामूहिक नेतृत्व की आवश्यकता है, जो समाज के सभी वर्गों की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति उत्तरदायी हो। जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि अब समय आ गया है, हमारे देश के नागरिक जो चाहते हैं कि भारत विश्व स्तर पर चमके, हमारी अर्थव्यवस्था बेहतर हो, हमारे युवाओं को रोजगार मिले, किसानों को उनकी सही उपज मिले, समाज के सबसे वंचित वर्ग का अधिकार सुरक्षित हो। इसके लिए सामने आना चाहिए और इंडिया का समर्थन करना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined