हालात

BBC दफ्तर पर IT रेड की विपक्ष ने की निंदा, कांग्रेस बोली- डर गई सरकार, महबूबा ने कहा- सच्चाई से लड़ने की चुकानी पड़ी कीमत

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

पीएम मोदी और गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री बनाकर सुर्खियों में आए बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। कर्मचारियों को भी दफ्तर छोड़कर जल्दी घर जाने को कहा गया है। इसके अलावा कई कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है।

Published: undefined

बीबीसी दफ्तर पर हुई इस रेड को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल

Published: undefined

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि बीबीसी ऑफिस में आईटी रेड पर केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि यहां हम अडानी मसले पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।

Published: undefined

वहीं कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी का छापा हताशा की बू लाता है और दिखाता है कि मोदी सरकार आलोचना से डरी हुई है। हम डराने-धमकाने के इन हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया अब और नहीं चल सकता।

Published: undefined

वहीं यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है।

Published: undefined

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है। सच बोलने वालों को सरकार बेशर्मी से परेशान कर रही है। चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है।

Published: undefined

उधर, बीबीसी दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा है कि छापे की खबर वाकई में कितनी अप्रत्याशित है?

Published: undefined

आपको बता दें, BBC के मुंबई में दो दफ्तर हैं। एक बीकेसी और दूसरा खार में। इनकम टैक्स के अफसर बीकेसी दफ्तर पर पहुंचे हैं। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। वहीं दिल्ली में बीबीसी का दफ्तर इमारत के 5वें और 11वें फ्लोर पर है, दोनों फ्लोर पर आईटी के अफसर मौजूद हैं। दिल्ली दफ्तर के दोपहर की शिफ्ट के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया