हालात

पेगासस सॉफ्टवेयर सिर्फ कोई सरकार ही खरीद सकती है, इजयराली राजदूत के दावे से घिरी मोदी सरकार

राजदूत नाओर गिलोन ने भारत की राजनीति में तूफान खड़ा कर देने वाले इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ बोलने से मना करते हुए कहा कि पेगासस जासूसी कांड का मुद्दा भारत का आंतरिक मामला है और मैं इस बिंदु से आगे नहीं बोल सकता।

फाइल फोटोः पीटीआई
फाइल फोटोः पीटीआई 

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने गुरुवार को बड़ा और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली इजरायली कंपनी एनएसओ एक निजी कंपनी है और उसके पास अपना सॉफ्टवेयर केवल सरकारी संस्थाओं को ही बेचने का लाइसेंस है। वे इसे गैर-सरकारी संस्थाओं को नहीं बेच सकते हैं।

Published: undefined

हालांकि, राजदूत नाओर गिलोन ने भारत की राजनीति में तूफान खड़ा कर देने वाले इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ बोलने से मना करते हुए कहा कि पेगासस जासूसी कांड का मुद्दा भारत का आंतरिक मामला है और मैं इस बिंदु से आगे नहीं बोल सकता। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत सरकार उनसे संपर्क करेगी, उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भारत सरकार उनसे संपर्क करेगी या नहीं।

Published: undefined

पिछले साल दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, हालांकि दोनों देशों की जांच एजेंसियां एक दूसरे का सहयोग कर रही हैं। गिलोन ने कहा, "हम सभी दूतावास कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार के आभारी हैं।"

Published: undefined

इजरायल, भारत, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के साथ नवगठित क्वाड के बारे में बात करते हुए राजदूत ने कहा कि यह पूरी तरह से एक आर्थिक मंच है, जो भागीदार देशों के बीच आपसी सहयोग पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इसका अभी तक सैन्य घटक से कोई लेना-देना नहीं है। अफगानिस्तान के बारे में गिलोन ने कहा कि देश का इस्तेमाल चरमपंथ के लिए नहीं किया जाना चाहिए। विदेश मंत्री जयशंकर की हाल ही में संपन्न यात्रा का विवरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के मामले में यह यात्रा सबसे सफल रही।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया