अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ऐन उस वक्त एक रैली आयोजित की जिस वक्त अमेरिकी संसद निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने की प्रक्रिया कर रही थी। ट्रंप ने अपने भाषण में नवंबर में हुए चुनाव को फर्जी और धांधली वाला करार देते हुए 'सेव अमेरिका' का नारा दिया। इसके बाद हजारों ट्रंप समर्थकों ने वाशिंगटन में कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया। इन्हें रोकने के लिए पुलिस और नेशनल गार्ड को मोर्चे पर भेजा गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला को सीने में गोली लगी। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
Published: undefined
इस बीच ट्विटर और फेसबुक ट्रंप के उस वीडियो को हटा दिया है जिसमें वह समर्थकों को संबोधित करते हुए चुनाव में धोखाधड़ी की बात कह रहे थे। फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट गॉय रोसेन ने कहा कि हमने इस वीडियो इसलिए हटाया क्योंकि हमें लगता है कि इससे हिंसा बढ़ सकती है। इससे पहले ट्विटर ने ट्रंप के वीडियो को यह कहते हुए प्रतिबंधित कर दिया था कि इससे हिंसा बढ़ने का खतरा है। ट्विटर ने ट्रंप के वीडियो वाले ट्वीट पर लाइक, रीट्वीट और रिप्लाई को बंद कर दिया था।
Published: undefined
हिंसक प्रदर्शनों के बाद कैपिटल बिल्डिंग को अब सुरक्षित कर लिया गया है। एहतियातन वॉशिंगटन में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। अधिकारियों का कहना है कि कर्फ्यू गुरुवार सुबह तक लागू रहेगा।
Published: undefined
इस पूरी घटना पर निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि "मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को खत्म करने की अपील करें।". बाइडेन ने कहा कि "मैं साफ कर दूं कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं। ये कानून न मानने वाले अतिवादियों की छोटी संख्या है।" बाइडेन ने इसे राजद्रोह करार दिया है।
Published: undefined
दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने ही उनके समर्थकों के कैपिटल बिल्डिंग में घुसने का विरोध जताया है। रिपब्लिकन सीनेटर कॉटन, जॉनसन आदि ने कैपिटल बिल्डिंग के अंदर हिंसा को अस्वीकार्य बताते हुए ट्वीट किए और ट्रंप समर्थकों से वापस लौटने की अपील की। यूएस हाउस में रिपब्लिकन संसदीय दल के नेता मैक्कार्थी ने कहा, यूएस कैपिटल बिल्डिंग में प्रदर्शनकारी गतिविधि ‘अमेरिकी मूल्य’ नहीं हैं। इसे अब रोकना होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined