हालात

दिल्ली के मौजपुर में पुलिस के सामने हिंसा, युवक ने की 8 राउंड फायरिंग, हिंसा में एक पुलिस जवान की मौत

दिल्ली के जाफराबाद में संशोधित नारिकता कानून के समर्थकों ने जमकर हिंसा की है। पुलिस की मौजूदगी में मौजपुर-जाफराबाद सड़क पर एक युवक ने खुलेआम 8 राउंड फायरिंग की, जिससे तनाव बढ़ गया है। इस बीच पत्थरबाजी में घायल हुए दिल्ली पुलिस के एक जवान की मौत हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बीच राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर सड़क पर भीषण हिंसा हुई है और माहौल तनावपूर्ण हो गया है। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में महिलाओ के सीएए विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ सोमवार को जमकर हिंसा हुई। सीएए विरोधियों के खिलाफ सैकड़ों लोग भगवा झंडे लेकर सड़क पर उतर आए और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान हिंसक भीड़ ने कई घरों को आग लगा दिया और कई दुकानों में तोड़फोड़ की। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई।

Published: undefined

उपद्रव के दौरान उस समय अचानक स्थिति गंभीर हो गई, जब मौजपुर-जाफराबाद सड़क पर एक युवक ने खुलेआम पुलिस के सामने ही पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर कर दिए। युवक ने तकरीबन 8 राउंड फायर किए। इस दौरान वहां पर दिल्ली पुलिस के लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ने किस तरह राजधानी की सड़क पर खुलेआम आतंक मचाया।

Published: undefined

इससे पहले सोमवार की सुबह होते ही मौजपुर और जाफराबाद इलाके में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भगवा झंडे के साथ सैकड़ों लोगों के सड़क पर उतर आने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान उपद्रर्वियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। फिर भी हालात अभी तक काबू में नहीं आया है।

Published: undefined

इस दौरान पत्थरबाजी से कई लोगों सहित कई पुलिसवाले भी घायल हो गए, जिनमें से एक पुलिस कर्मी की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल का नाम रतन लाल है, जो एसीपी गोकुलपुरी के ऑफिस में तैनात थे। वहीं इस झड़प में शहादरा के डीसीपी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन तनाव बना हुआ है।

Published: undefined

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने दिल्ली के एलजी और गृह मंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल कराने का आग्रह करते हुए शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया